कच्ची शराब बनाने वालो को पकड़ने गई आबकारी टीम पर हमला, टीम ने भागकर बचाई अपनी जान 

 
वाराणसी। जनपद वाराणसी में शुक्रवार को कच्ची शराब बनाने वालो को पकड़ने के लिए दबिश देने पहुंची आबकारी की टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया। आबकारी की टीम ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। मामला वाराणसी के चौबेपुर थाना (Chaubepur police station) क्षेत्र के परानपुर का है, जहां आबकारी निरीक्षक की अगुवाई में टीम कच्ची शराब बनाने वालों को पकड़ने पहुंची। आबकारी टीम जैसे ही कादीपुर स्टेशन (Kadipur station) के सामने दबिश देने पहुंची वैसे ही वहां मौजूद महिलाएं भागने लगी। इस दौरान आबकारी की महिला टीम ने पकड़ लिया।
आबकारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि महिला की निशानदेही पर घर से लहन और एक गाइलें कच्ची शराब बरामद हुई। जब टीम द्वारा लहन को नष्ट किया जा रहा था,तभी मौका पाकर आरोपी महिला ने अपने घर के छप्पर पर आग लगा दी और चीखने - चिल्लाने लगी। आप की खबर सुनकर थोड़ी दूर पर स्थित बस्ती से करीब 8 से 10 की संख्या में लोगो ने ईट पत्थर चलाते हुए टीम पर हमला बोल दिया। आबकारी की टीम को अपशब्द कहते हुए लोगों ने लगातार एक पत्थर चलाएं जिसमें कई आबकारी के जवान घायल हो गए। मौके की नजाकत को देखते हुए टीम वहां से भागकर अपनी जान बचाई। वही आबकारी टीम की बोलेरो गाड़ी पर लोगो के द्वारा ईट - पत्थर बरसा कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
इस घटना की पूरी जानकारी चौबेपुर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम (police team) को दी गई। मौके पर चौबेपुर थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह (Rajeev Singh) पुलिस टीम के साथ पहुंचे। आबकारी निरीक्षक प्रथम प्रवर्तन संगीता ने इस पूरे प्रकरण को लेकर आरोपियों के खिलाफ चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। शिकायत मिलने पर चौबेपुर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने अज्ञात 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।