ATS ने युवक से की पूछताछ, महाकुंभ में आग की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट 

महाकुंभ में आग लगने की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। एटीएस की स्थानीय टीम ने युवक से पूछताछ की। वह एक छात्र संगठन का पदाधिकारी बताया गया है। एटीएस ने जैतपुरा निवासी युवक को अशोक बिहार कॉलोनी स्थित अपने दफ्तर बुलाकर पूछताछ की। 
 

वाराणसी। महाकुंभ में आग लगने की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। एटीएस की स्थानीय टीम ने युवक से पूछताछ की। वह एक छात्र संगठन का पदाधिकारी बताया गया है। एटीएस ने जैतपुरा निवासी युवक को अशोक बिहार कॉलोनी स्थित अपने दफ्तर बुलाकर पूछताछ की। 

महाकुंभ में रविवार को आग लग गई थी। इससे अफतातफरी मच गई थी। इतने पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के बावजूद हुई घटना के बाद प्रशासन के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। शीर्ष सुरक्षा एजेंसियां अपने स्तर से जांच कर रही हैं। 

वहीं एटीएस की स्थानीय टीम ने युवक से पूछताछ की। उसने फेसबुक पर लाइव होकर महाकुंभ के बारे में सामान्य जानकारी साझा की थी। उससे लंबी पूछताछ जारी रही। वैसे एटीएस अधिकारियों का कहना रहा कि पूछताछ और जांच की प्रक्रिया चलती रहती है।