असम व मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने काशी में किया दर्शन पूजन, देवी-देवताओं से सुख, शांति व समृद्धि का मांगा आशीष
Aug 20, 2024, 14:32 IST
वाराणसी। काशी दौरा पर पहुंचे असम व मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव जी, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं माँ दुर्गा जी व संकट मोचन श्री हनुमान जी का दर्शन पूजन किया। उन्होंने प्रदेश की सुख, शांति व समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा।
उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं। उन्होंने सपरिवार बाबा श्री काशी विश्वनाथ का अभिषेक किया। वहीँ मां कुष्मांडा व संकटमोचन दरबार में हाजिरी लगाई। सभी मंदिरों में अर्चकों व पुजारियों ने उन्हें विधि-विधान से दर्शन पूजन कराया।