ASI ने ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कोर्ट से मांगा तीसरी बार समय, दोपहर बाद होगी अपील पर सुनवाई

 
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी ने ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी केस के दौरान ज्ञानवापी परिसर में हुए ASI सर्वे की रिपोर्ट को सौंपने के लिए एक बार फिर समय बढ़ाए जाने की मांग की गई है। वाराणसी के जिला सत्र न्यायालय में ASI के अधिवक्ता के द्वारा तीन सप्ताह का समय मांगा गया है। मिली जानकारी के अनुसार ASI के अधिवक्ता ने जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की आदलत में रिपोर्ट तैयार न होने का हवाला देते हुए तीन सप्ताह का अतिरिक्त समय की मांग किया है। इस मांग पर दोपहर 2 बजे जिला जज सुनवाई करेंगे।
 गौरतलब है, कि त्यौहार की लगातार छुट्टियों का हवाला देकर ASI ने रिपोर्ट तैयार करने में हो रही देरी का हवाला देते हुए पहले भी 2 बार न्यायालय से रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समय की मांग कर चुका है। पिछली बार ASI ने 15 दिनो का समय मांगा था, जिस पर जिला जज ने 10 दिनो का समय दिया था।