जैसे ही खत्म हुआ पीएम का भाषण, कोई कंधे पर तो कोई सिर पर 'मोदी जी' को लेकर भागा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजातालाब के मेहदीगंज में किसान सम्मेलन को संबोधित किया। पीएम का संबोधन समाप्त होने के बाद मोदी का कटआउट उठाकर ले जाने की होड़ रही। कोई मोदी को कंधे पर तो कोई सिर पर रखकर झटपट वहां से निकल गया। यह देख लोग चर्चा करते नजर आए। 
 

रिपोर्टर : सूरज गुप्ता, मिर्जामुराद

वाराणसी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजातालाब के मेहदीगंज में किसान सम्मेलन को संबोधित किया। पीएम का संबोधन समाप्त होने के बाद मोदी का कटआउट उठाकर ले जाने की होड़ रही। कोई मोदी को कंधे पर तो कोई सिर पर रखकर झटपट वहां से निकल गया। यह देख लोग चर्चा करते नजर आए। 

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए प्रधानमंत्री मोदी पहले मेहदीगंज पहुंचे। वहां उन्होंने किसान सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। लोगों ने ध्यानपूर्वक पीएम का संबोधन सुना, लेकिन जैसे ही पीएम का संबोधन समाप्त हुआ लोग अपने-अपने घरों की ओर कूच कर गए। 

जनसभा में आए स्थानीय निवासी वापस जाते समय पंडाल में लगे पीएम के कटआउट भी उठाकर अपने साथ ले गए। कोई मोदी को कंधे पर रखकर ले जा रहा था, तो किसी ने सिर पर रख लिया। देखते ही देखते पंडाल में लगे सारे कटआउट और होर्डिंग्स गायब हो गईं।

<a href=https://youtube.com/embed/pgSa9wNPOw0?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/pgSa9wNPOw0/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">