मंडुवाडीह के अलावा इन क्षेत्रों में होगी तीन घंटे बिजली कटौती, जानिए क्या है वजह
Dec 27, 2023, 11:28 IST
वाराणसी। जनपद के मंडुवाडीह क्षेत्र में बुधवार को तीन घंटे बिजली कटौती रहेगी। कटौती को लेकर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता इंद्रभान सिंह ने बताया कि साहूपुरी से मंडुवाडीह लाइन के कंडक्टर बदलने का काम बुधवार को किय जाएगा। जिसकी वजह से लोगों को कटौती का सामना करना पड़ेगा। मरम्मत कार्य के चलते मंडुवाडीह से निकलने वाली करसड़ा और बेटावर की आपूर्ति दिन में 12 से 3 बजे तक बाधित रहेगी।