मारवाड़ी सम्मेलन के अनुज डिडवानिया अध्यक्ष व मनमोहन लोहिया मंत्री बने

 

समाज को एक सूत्र में पिरोने में मारवाड़ी समाज का बड़ा योगदान

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की वाराणसी शाखा का द्वितीय पदग्रहण समारोह

वाराणसी। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की वाराणसी शाखा का द्वितीय पदग्रहण समारोह रविवार को उत्साह और उल्लास के साथ मारवाड़ी युवक संघ भवन में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक व पूर्व केंद्रीय शहर विकास मंत्री आशुतोष टंडन व ज्योतिषाचार्य नागेंद्र पांडेय रहे। समारोह में अध्यक्ष अनुज डिडवानिया व मंत्री मनमोहन लोहिया के नेतृत्व में नए पदाधिकारी मंडल ने कार्यभार ग्रहण किया।
दीप प्रज्जवलन से समारोह का शुभारंभ हुआ। संस्था के उपाध्यक्ष गोकुल शर्मा ने स्वागत उद्बोधन किया। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष श्रीनारायण खेमका ने कहा कि सामाजिक संगठनों से समाज की शक्तिऔर मिलजुल कर कार्य करने की भावना बढ़ती है। मारवाड़ी सम्मेलन 1935 में अपनी स्थापना से लगातार पूरे देश में सेवा और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम करते आ रहा है। निवर्तमान सचिव अनिल अग्रवाल द्वारा मारवाड़ी सम्मेलन के कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। 

अध्यक्षीय उद्बोधन में अनुज डिडवानिया ने कहा कि मारवाड़ी समाज सदैव सेवा को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी मानता रहा है। उन्होंने ‘सहयोग धारा‘ पत्रिका का लोकार्पण करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और निर्धन कन्या विवाह के चार प्रमुख क्षेत्रों में जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद की जाएगी। सहयोग धारा प्रकल्प के संयोजकों के रूप में श्याम सुंदर प्रसाद, सुरेश खंडेलवाल, हेमदेव अग्रवाल एवं दिलीप खेतान के नामों की घोषणा की गई। इस अवसर पर नई टीम के उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल व गोकुल शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष लोहिया,    मीडिया प्रभारी सुरेश तुलस्यान, कार्यकारिणी सदस्य रमेश कुमार चौधरी, उमाशंकर अग्रवाल, दीपक बजाज, श्यामसुंदर प्रसाद, अनिल जाजोदिया, आनंद लाढियां, दिलीप खेतान, महेश पोद्दार, मनीष शाह, संदीप पहलादिका, राम बुबना, राजेश गट्टानी, सुरेश खंडेलवाल, सुमित जैन आदि प्रमुख रहे। समारोह को प्रमुख रूप से अनिल के जाजोदिया, उमाशंकर अग्रवाल, मारवाड़ी युवक संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जालान आदि ने संबोधित किया। संचालन पराग मोदी ने व धन्यवाद ज्ञापन संयोजक राजेश गट्टानी व राम बूबना ने किया। 

समारोह में मुख्य अतिथि ने कहा कि मारवाड़ी समाज हमेशा सामाजिक स्तर पर कार्य करता रहा है। अस्पताल धर्मशाला, विधवा आश्रम, शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को आगे का बढ़ाने का कार्य करने का संकल्प लिया है।  विशिष्ट अतिथि ज्योतिषाचार्य नागेंद्र पांडेय ने कहा कि हम लोगों का सौभाग्य हैं काशी में  जन्म लिए। मारवाड़ी समाज हमेशा दूसरों की भलाई करते आ रहा है। आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि मारवाड़ी समाज ने लोगों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। अंत में संस्था के सभी लोगों ने फूलों की होली खेली और एक-दूसरे को होली की बधाइयां दी। स्वादिष्ट व्यंजन के साथ ही ठंडाई का भी दौर चला। 

कार्यक्रम में मारवाड़ी युवक संघ, महेश्वरी समाज, ब्राह्मण मंडल समाज, जैन समाज, जायसवाल समाज, डॉक्टर बैजनाथ प्रसाद, डॉक्टर मनीष जिंदल, प्रेम मिश्रा, अशोक जायसवाल, महेश झुनझुनवाला सुनील शर्मा, प्रमोद बजाज, मनीष लोहिया, पवन कुमार अग्रवाल, मनीष गिनोडिया, गौरीशंकर नेवर, सोमनाथ विश्वकर्मा, कौशल शर्मा, अवधेश खेमका आदि रहे।