एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, 10 हजार रुपये बरामद, रिपोर्ट लगाने को ले रहा था पैसे
वाराणसी। सरकार की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टालरेंस की नीति है। इसको लेकर शासन-प्रशासन की सख्ती के बावजूद भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में बदलाव नहीं आ रहा है। एंटी करप्शन की टीम लेखपाल को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। उसे सिगरा थाने लाया गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही विधिक कार्रवाई की गई।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के कमौली गांव निवासी घनश्याम ने शिकायत की थी कि पैतृक जमीन का चकआउट करने के लिए चंकबंदी लेखपाल की ओर से 10 हजार रुपये घूस की मांग की जा रही है। उसे गुरुवार को पैसे देने हैं। योजना के मुताबिक घनश्याम गुरुवार को लेखपाल को रिश्वत देने के लिए पैसे लेकर पहुंचा और कैंट थाना के हुकूलगंज एनडीआरएफ कार्यालय के समीप पैसे देने लगा। इस दौरान पहले से वहां मुस्तैद एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ा।
उसके पास से पैसे भी बरामद किए गए। नोटों का मिलान किया गया तो वही मिले। इस पर एंटी करप्शन की टीम उसे लेकर सिगरा थाने पहुंची। वहां लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं विधिक कार्रवाई में पुलिस जुटी रही। एंटी करप्शन की टीम पहले भी कार्रवाई कर चुकी है। चौकी प्रभारी को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा था।