वाराणसी को एक और वंदेभारत, महाकुंभ से पहले गंगा सागर से संगम तक चलेगी ट्रेन 

महाकुंभ के पहले वाराणसी को एक और वंदेभारत ट्रेन की सौगात मिलेगी। यह ट्रेन गंगा सागर से प्रयागराज संगम तक जाएगी। महाकुंभ के पहले ट्रेन का संचालन शुरू किया जा सकता है। इससे संगम जाने वाले तीर्थयात्रियों को सहूलियत होगी। 
 

वाराणसी। महाकुंभ के पहले वाराणसी को एक और वंदेभारत ट्रेन की सौगात मिलेगी। यह ट्रेन गंगा सागर से प्रयागराज संगम तक जाएगी। महाकुंभ के पहले ट्रेन का संचालन शुरू किया जा सकता है। इससे संगम जाने वाले तीर्थयात्रियों को सहूलियत होगी। 

नई वंदे भारत ट्रेन के 8 कोच कैंट के गूलर यार्ड में खड़े कराए गए हैं। आरपीएफ इनकी निगरानी कर रही है। महाकुंभ के पहले इस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। ट्रेन बंगाल से प्रयागराज के बीच वाया वाराणसी चलेगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। 

दरअसल, पितरों के तर्पण के लिए बंगाल और बिहार से हजारों की तादाद में श्रद्धालु गंगा सागर और महाकुंभ के दौरान बंगाल-बिहार से काफी संख्या में श्रद्धालु संगम स्नान करने जाते हैं। नई ट्रेन के संचालन से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी।