श्री काशी विश्वनाथ धाम में बनेगा एक और आलीशान होटल, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

 
वाराणसी। बाबा श्री काशी विश्वनाथ के भव्य दरबार में श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए अब एक और आलीशान ठिकाना मिलने वाला है। मां गंगा के शानदार व्यू के साथ एक आलीशान होटल निर्माण के लिए धाम के पास कुछ भवन चिह्नित किए गए हैं। इन भवनों की खरीद का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद पैलेस की तरह एक आलीशान होटल बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुविधाओं के विस्तार के लिए परिसर का आकार बढ़ाने की कवायद तेजी से शुरू हुई है। इसके लिए गंगा द्वार के पास कुछ भवनों को धाम परिसर में शामिल करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए भवन स्वामियों से सहमति ली जा रही है। इसके पश्चात भवनों की जगह पर काशी विश्वनाथ धाम में एक और होटल के निर्माण की योजना को मूर्त रूप जा सकेगा।
बता दें कि श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य, भव्य और दिव्य धाम के निर्माण के बाद देवाधिदेव महादेव के दर्शन पूजन के लिए रोजाना करीब एक लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि विशेष अवसरों पर श्रद्धालुओं और सैलानियों को होटल के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। धाम में पहले से बने भीमाशंकर गेस्ट हाउस में 18 कमरे और 36 डोरमेट्री है, मगर धाम परिसर में ठहरने की भक्तों को पहली पसंद के चलते यहां भी जगह मिलना मुश्किल हो रहा है। इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन एक और आलीशान होटल के निर्माण को योजना बना रहा है।