ब्राह्मण समाज को लेकर विवादित बयान से आक्रोश, छात्रों ने अनुराग कश्यप का पुतला फूंका, एफआईआर की मांग 

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान के विरोध में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। दर्जनों की संख्या में जुटे छात्रों ने परिसर में 'अनुराग कश्यप मुर्दाबाद' के नारे लगाए और उनका प्रतीकात्मक पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। छात्रों ने चौकी इंचार्ज को पत्रक सौंपकर फिल्म निर्माता पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। 
 

वाराणसी। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान के विरोध में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। दर्जनों की संख्या में जुटे छात्रों ने परिसर में 'अनुराग कश्यप मुर्दाबाद' के नारे लगाए और उनका प्रतीकात्मक पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। छात्रों ने चौकी इंचार्ज को पत्रक सौंपकर फिल्म निर्माता पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। 

छात्रों ने आरोप लगाया कि अनुराग कश्यप अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए जानबूझकर समाज विशेष के खिलाफ भड़काऊ बयान देते हैं। उनका कहना है कि यह वामपंथी विचारधारा का एक हिस्सा है जो समाज में विद्वेष फैलाने का काम करता है। छात्रों ने कहा कि इस तरह के बयान ब्राह्मण समाज का अपमान हैं और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

छात्रों ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस को एक प्रार्थना पत्र भी सौंपा है, जिसमें अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो आगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। छात्रों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि ऐसे बयानों पर रोक लगे और समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। 

विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन में आशुतोष तिवारी हर्षित, शिवम तिवारी, युवराज पाण्डेय, मानस शुक्ला, अतेन्द्र जोशी, सूरज उपाध्याय, राहुल पाण्डेय, हर्ष, अर्पित, अनीश राय, हेमंत मिश्रा समेत दर्जनों छात्र शामिल रहे।