श्री काशी विश्वनाथ धाम में अमूल का शुद्ध प्रसाद हुआ लॉन्च, श्रद्धालुओं को मिलेगा हाइजीनिक प्रसाद, बेलपत्र के चूर्ण से किया गया तैयार
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब श्रद्धालुओं को मंदिर द्वारा निर्मित शुद्ध और हाइजीनिक प्रसाद उपलब्ध कराया जाएगा। विजयादशमी के शुभ अवसर पर इस प्रसाद का शुभारंभ किया गया, जिसमें वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, अमूल के वरिष्ठ अधिकारी और काशी विश्वनाथ मंदिर के अधिकारी उपस्थित थे। यह प्रसाद खासतौर से उन भक्तों के लिए तैयार किया गया है, जो दूर-दराज से आते हैं, ताकि उन्हें प्रसाद की शुद्धता को लेकर कोई भ्रम न रहे। प्रसाद को पूरी तरह से शाकाहारी और स्वच्छता मानकों का पालन करते हुए पैक किया गया है।
काशी विश्वनाथ धाम के सभापति और मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने इस नई पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि अब विश्व के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालु काशी विश्वनाथ का असली प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। यह प्रसाद शुद्ध सामग्री से तैयार किया गया है, जिसमें बाबा विश्वनाथ को अर्पित किए जाने वाले बेलपत्र का भी महत्व शामिल है। श्रद्धालुओं को इससे काशी विश्वनाथ की महिमा का अनुभव होगा। इस प्रसाद के लिए लंबे समय से तैयारी की जा रही थी, और अमूल डेयरी के साथ समझौते के तहत इसे कई परीक्षणों और मानकों पर परखा गया है। अब यह प्रसाद आम जनता के लिए उपलब्ध है।
काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट का यह प्रयास निश्चित रूप से श्रद्धालुओं को पसंद आएगा। छोटे पैकेजिंग के कारण यह लड्डू आसानी से ले जाने में भी सहायक होंगे, और इसका रंग भक्तों को बाबा विश्वनाथ की आत्मीयता का अनुभव कराएगा।
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि इस नए प्रसाद के 40 से 50 सैंपल्स तैयार किए गए थे। जिनकी टेस्टिंग के बाद सभी चीजों का उचित मिश्रण देखकर इस प्रसाद को फाइनल किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रसाद में बाबा विश्वनाथ पर चढ़ाए गए बेलपत्र के चूर्ण का भी प्रयोग किया गया है, जिसका रंग आपको इस लड्डू प्रसादम में भी दिखाई देगा।