सप्ताह में तीन दिन बनारस से चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, जानिये शेड्यूल और रूट
वाराणसी। बनारस से सियालदह के बीच यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे प्रशासन ने बनारस–सियालदह अमृत भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन नियमित रूप से शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को चलेगी। इसके अलावा प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार और मंगलवार को यह ट्रेन सियालदह से बनारस के लिए भी संचालित होगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है, जिसे यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को देखते हुए शुरू किया जा रहा है। अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। उद्घाटन के बाद यह ट्रेन नियमित परिचालन में आ जाएगी।
बताया गया कि अमृत भारत एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर 22587/22588 होगा। 22587 बनारस–सियालदह अमृत भारत एक्सप्रेस जबकि 22588 सियालदह–बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। इस ट्रेन का नियमित संचालन 23 जनवरी से शुरू होगा। उद्घाटन के विशेष अवसर पर 03141 अमृत भारत बनारस-सियालदह उद्घाटन विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।
समय-सारिणी के अनुसार यह ट्रेन सुबह 3.15 बजे बनारस स्टेशन से प्रस्थान करेगी और दीनदयाल उपाध्याय नगर, पटना जंक्शन, जसीडीह, मधुपुर, आसनसोल, दुर्गापुर होते हुए सुबह 9.55 बजे सियालदह पहुंचेगी। वापसी में सियालदह से शाम 7.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 7.20 बजे बनारस पहंचेगी।
अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें 8 कोच सामान्य द्वितीय श्रेणी के होंगे। यह ट्रेन खासतौर पर मध्यम और निम्न आय वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। इसमें आधुनिक सुविधाएं, बेहतर सीटिंग व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय और उन्नत सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन के संचालन से पूर्वांचल, बिहार और पश्चिम बंगाल के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। बनारस से सियालदह के बीच यात्रा अब अधिक सुगम, किफायती और सुविधाजनक हो सकेगी। यात्रियों में इस घोषणा के बाद खासा उत्साह देखा जा रहा है।