गंगा आरती देखकर अभिभूत हो गए दक्षिण कोरिया के राजदूत, विजिटर बुक में दर्ज की अपनी फीलिंग 

काशी भ्रमण पर आए दक्षिण कोरिया (South korea) के राजदूत चांग-जे-बोक ने दशाश्वमेध घाट पर आयोजित प्रसिद्ध गंगा आरती (Ganga Aarti) देखी। गंगा आरती देखकर अभिभूत हो गए। गंगा सेवा निधि की ओर से उनका स्वागत किया गया। 
 

वाराणसी। काशी भ्रमण पर आए दक्षिण कोरिया (South korea) के राजदूत चांग-जे-बोक ने दशाश्वमेध घाट पर आयोजित प्रसिद्ध गंगा आरती (Ganga Aarti) देखी। गंगा आरती देखकर अभिभूत हो गए। गंगा सेवा निधि की ओर से उनका स्वागत किया गया। 


दक्षिण कोरिया के राजदूत बुधवार की शाम गंगा आरती देखने पहुंचे थे। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने अंगवस्त्रम व प्रसाद देकर उनका स्वागत किया। राजदूत गंगा आरती देखकर अभिभूत हो गए। उन्होंने विजिटर बुक में अपनी फीलिंग दर्ज की। लिखा कि मां गंगा की आरती देखकर काफी प्रभावित हूं, धन्यवाद।