काशी विद्यापीठ में पिस्टल लहराने और मारपीट मामले में आरोपी आलोक उपाध्याय गिरफ्तार, चंदौली निवासी आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास आया सामने

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बुधवार को हुई मारपीट और पिस्टल लहराने की घटना के बाद थाना सिगरा पुलिस ने इस मामले में वांछित अभियुक्त आलोक उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त आलोक उपाध्याय (27 वर्ष), निवासी—ग्राम फुलवरिया, थाना बलुआ, जनपद चंदौली, को 10 दिसंबर 2025 को सिगरा थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है। उसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 0473/2025 धारा 109(1), 351(2), 3(5), 352 बीएनएस के तहत केस दर्ज है।
 

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बुधवार को हुई मारपीट और पिस्टल लहराने की घटना के बाद थाना सिगरा पुलिस ने इस मामले में वांछित अभियुक्त आलोक उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त आलोक उपाध्याय (27 वर्ष), निवासी—ग्राम फुलवरिया, थाना बलुआ, जनपद चंदौली, को 10 दिसंबर 2025 को सिगरा थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है। उसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 0473/2025 धारा 109(1), 351(2), 3(5), 352 बीएनएस के तहत केस दर्ज है।

घटना का विवरण

9 दिसंबर 2025 को मारपीट के मामले में पीड़ित युवक ने थाना सिगरा में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि काशी विद्यापीठ परिसर में अभियुक्त आलोक उपाध्याय अपने दो साथियों के साथ पहुंचा और उससे विवाद करते हुए गाली-गलौज तथा जानलेवा हमला किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना सिगरा पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और अगले ही दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया अपराध

पूछताछ में आलोक उपाध्याय ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह काशी विद्यापीठ में एलएलएम का पुराना छात्र है। घटना के समय वह अपने साथियों के साथ स्टैंड के पास खड़ा था। आरोप है कि आवेदक पक्ष द्वारा छींटाकशी की गई, जिससे वह आवेश में आ गया और विवाद बढ़ाते हुए हमला कर बैठा।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास काफी गंभीर

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त पर कई गंभीर मुकदमे पहले से दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और अन्य संगीन धाराएँ शामिल हैं। इसमें- 

  1. मुकदमा अपराध संख्या 1206/2018 थाना कैंट – धारा 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट, 120B, 302, 307, 34, 411, 420

  2. मुकदमा अपराध संख्या 481/2019 थाना कैंट – गैंगस्टर एक्ट

  3. मुकदमा अपराध संख्या 854/2017 थाना सिगरा – धारा 323/506

  4. मुकदमा अपराध संख्या 146/2018 थाना सिगरा – धारा 147/323/336/341/504/506

  5. मुकदमा अपराध संख्या 674/2018 थाना सिगरा – धारा 323/504/506

  6. मुकदमा अपराध संख्या 696/2018 थाना सिगरा – धारा 323/504/506/427

अभियुक्त की गिरफ्तारी से काशी विद्यापीठ परिसर में हाल में उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित करने में मदद मिली है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में 

  1. प्रभारी निरीक्षक सिगरा – संजय कुमार मिश्र

  2. उपनिरीक्षक – जितेंद्र कुमार (चौकी प्रभारी, काशी विद्यापीठ)

  3. उपनिरीक्षक – अभय सिंह परिहार

  4. हेड कॉन्स्टेबल – जितेंद्र कुमार सिंह

  5. कॉन्स्टेबल – गौरव द्विवेदी

  6. कॉन्स्टेबल – नीरज कुमार मौर्या

पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई को पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने सराहा है।

पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।