दशाश्वमेध प्लाजा की 5 दुकानों का आवंटन रद्द, धनराशि जमा न करने पर कार्रवाई

दशाश्वमेध प्लाजा की 5 दुकानों का आवंटन रद्द कर दिया गया है। निर्धारित समयसीमा में धनराशि जमा न करने पर कार्रवाई की गई। इससे दुकानदारों में खलबली मची है। 
 

वाराणसी। दशाश्वमेध प्लाजा की 5 दुकानों का आवंटन रद्द कर दिया गया है। निर्धारित समयसीमा में धनराशि जमा न करने पर कार्रवाई की गई। इससे दुकानदारों में खलबली मची है। 

धनराशि का भुगतान न करने पर धर्मेंद्र कुमार, राकेश अग्रवाल, मीनू श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार सिंह, रोहित कुमार मिश्रा की दुकानों का आवंटन निरस्त किया गया है। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि आवंटन पत्र में उल्लेखित समय अवधि में धनराशि का भुगतान न करने पर कार्रवाई की गई है। 

उन्होंने बताया कि दुकानदारों को निर्धारित समयसीमा के अंदर धनराशि का भुगतान करना होगा। गाइडलाइन की अनदेखी करने वाले दुकानदारों का आवंटन रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।