‘4 जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे’ अजय राय बोले, लोगों के दिमांग से खेला जा रहा, यह एक साइकोलॉजी वार

 

वाराणसी। सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद सभी एग्जिट पोल बीजेपी की बहुमत से सरकार बनते दिखा रहे हैं। जबकि इंडिया गठबंधन के वाराणसी लोकसभा प्रत्याशी अजय राय ने इसे एक सिरे से नकार दिया है। अजय राय ने कहा कि सभी आंकड़ें मनगढ़ंत हैं। 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। 

सातवें चरण का मतदान खत्म होने के बाद इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि चुनाव के दौरान सभी लोगों से मिलना जुलना हुआ। यह अभी तक का काफी लंबा चुनाव था। अभी तक इतिहास में इतना लंबा नहीं हुआ था। ढाई से 3 महीने के चुनाव में जैसे लगा कि इतना लंबा समय ले लिया। खास कर सातवां चरण का चुनाव था। कहा कि इस दौरान हम लोगों को बहुत ज्यादा दौड़ भाग करनी पड़ी। हम लोगों की पूरी शरीर थक गई। दिन-रात मेहनत करके हमलोगों ने वोट हासिल किया है। इतना अथक परिश्रम से कार्यकर्ताओं का मनोबल हाई है, कार्यकर्ता उत्साहित है क्योंकि हम लोगों के पक्ष में, इंडिया गठबंधन के पक्ष में जबरदस्त वोटिंग हुई है।

अजय राय ने कहा कि मतगणना स्थल पर हमारे कार्यकर्ता लगातार निगरानी कर रहे हैं। कार्यकर्ता EVM मशीनों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन के लोगों व पोलिंग पार्टियों के साथ कार्यकर्ताओं ने चुनाव रूम में EVM लॉक कराया है। वहां पर 24 घंटे हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और और इंडिया गठबंधन के लोग देख देख रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जो एग्जिट पोल दिखाया जा रहा है, वह पूरी तरह से मनगढ़ंत है, यह एक साइकोलॉजी वार है, लोगों की मानसिक स्थिति को कमजोर कर दबाव बनाया जा रहा है। हम लोग अंदर की बात जानते हैं। यह जो एग्जिट पोल दिखाया जा रहा है, वह 4 जून को पूरी तरह से गलत साबित होगा।

अजय राय ने कहा कि अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि ईवीएम से नहीं, हमें डीएम से लड़ना है। कहा कि निश्चित तौर पर दबाव बनाने का पूरा प्रयास है। यह पूरी तरह से मैनिपुलेट है, इससे पूरे देश के अंदर शेयर मार्केट से लेकर सट्टा बाजार काम कर रहा है। यह पूरी कॉर्पोरेट की सरकार है, मैनेज करके चला रही है। कहा कि ज्यादातर जो चैनल हैं, कॉर्पोरेट के हैं और कॉर्पोरेट के अंडर में काम करते हैं। यह पूरा मैनिपुलेट करके अपनी दुकान चला रहे हैं।