चुनावी ड्यूटी में लगी सभी बसें आईं वापस, यात्रियों की परेशानियां हुईं कम, अब हर रूट के लिए मिलना शुरू हो गईं बसें

 

वाराणसी। लोक सभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वाराणसी परिक्षेत्र से गयी लगभग 287 बसें निगम के बेड़े में वापस आ गयी। बसों के वापस आने से हर मार्ग पर जाने वाले यात्रियों को राहत मिल गयी है। 

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के वाराणसी परिक्षेत्र के आठ डिपों में मिलाकर कुल लगभग 544 बसें हैं, जिनमें से लोक सभा चुनाव के लिए कुल 287 बसों को भेजा गया था। आधी बसों के चले जाने से यात्रियों को हर मार्ग पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मतगणना के बाद से सभी बसों लगभग रोडवेज में वापस आ गयी, जिससे यात्रियों को सुविधा हो गयी। 

रोडवेज एक अधिकारियों के मुताबिक, आधा दर्जन बसें फोर्स के लिए अभी भी आवंटित की गयी हैं, वह भी एक दो दिनों में वापस आ जायेंगी। रोडवेज कैंट से प्रयागराज जाने वाले अमित ने बताया कि वह दवा के कारोबार के लिए अक्सर थोक मंडी में व्यापार का सामान लेने आते हैं। बीते दिनों बस ना होने से बहुत परेशानी होती रही। अब लगातार बसें प्रयागराज के लिए उपलब्ध हैं। लखनऊ जाने के लिए रोडवेज कैंट पर पहुंचे विनीत ने बताया कि दो माह बाद अब ऐसे हुआ जब बस स्टैंड पर आने के बाद बस मिल गयी। नहीं तो एक से दो घंटे इंतजार करना पड़ रहा था।