रविदास जयंती व पीएम के आगमन को लेकर काशी में अलर्ट, पुलिस ने स्टेशन पर दिखाई सख्ती, कई संदिग्धों की ली तलाशी
वाराणसी। रविदास जयंती व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस काफी अलर्ट है। पुलिस प्रशासन की ओर से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।
इसी क्रम में सिटी रेलवे स्टेशन पर जैतपुरा इंस्पेक्टर राज कुमार ने RPF व GRP के साथ जबरदस्त तरीके से चेकिंग अभियान चलाया। स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म पर संदिग्धों की तलाशी ली गई। वहीं पुलिस ने काशी आ रहे यात्रियों से सावधानी बरतने व किसी भी प्रकार के अफवाहों से दूर रहने की हिदायत दी।
गौरतलब है कि रविदास जयंती के मद्देनजर बड़ी संख्या में रैदासी काशी आ रहे हैं। इस दौरान वाराणसी के कैंट, सिटी, बनारस व काशी स्टेशन पर जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। भक्तों के आवागमन का यह क्रम लगातार सात दिनों तक चलने वाला है। जिसके मद्देनजर उच्चाधिकारियों ने पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।