चोलापुर में अखिलेश यादव की तस्वीर से अभद्रता, दर्जनों कार्यकर्ता पहुंचे थाने, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Apr 13, 2024, 15:16 IST
वाराणसी। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर से अभद्रता के मामले में नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक के खिलाफ चोलापुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव नीरज यादव ने घटना पर आक्रोश जताते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने क्षेत्र के रहने वाले बड़े लाल चौहान पर आरोप लगाया है कि उसने फेसबुक पर लाइव आकर अखिलेश यादव की तस्वीर पर जूते से मारा और गाली गलौज की। इसके बाद युवक ने अखिलेश की तस्वीर पर पेशाब भी किया।
जब इतने पर भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो उसने समाजवादी पार्टी सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर भी अभद्र टिप्पणी की। साथ ही उसने पूरे यादव समाज को गाली दी।
नीरज यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। कहा कि यदि युवक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम इस प्रकरण के खिलाफ उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।