संकटमोचन मंदिर महंत के आवास पहुंचे अखिलेश यादव, व्यक्त की शोक संवेदना, कहा – सीएम बताएं कि कौन कौरव और कौन पांडव

 
वाराणसी। अखिलेश यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो० विश्वभर नाथ मिश्र के भदैनी स्थित आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने महंत की दिवंगत मां को श्रद्धांजली दी और शोक व्यक्त किया। 

पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री संविधान की शपथ के बाद कौरव और पांडव की बात कर रहे हैं। कौरव कौन है और पांडव कौन? ये मुख्यमंत्री जी बताएं।  महाभारत में कौरव की संख्या ज्यादा थी। जबकि बीजेपी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताती है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जयंत चौधरी के बीजेपी में जाने के सवाल पर कुछ भी बोलने से बचते रहे। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी पर कोई बात नही कहनी है और कुछ कहना भी होगा तो हम उनसे बात करके रास्ता निकाल लेंगे।

बीजेपी ने पढ़े-लिखे नौजवानों को डिलीवरी बॉय बना दिया: अखिलेश

इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि यह गठबंधन जीत का गठबंधन है, सवाल सीट का नही है। मेरा कोई साथी जीत रहा है, तो उसे मौका मिलना चाहिए यदि किसी और के समीकरण से कोई और साथी जीत रहा है, तो उसे मौका मिलना चाहिए। आज बीजेपी के पास बेरोजगारी और महंगाई का कोई जवाब नहीं है। इस सरकार में नौजवान को नौकरी नही मिल रही है। देश का नौजवान वार जोन इजराइल में नौकरी करने जा रहा है। बीजेपी ने हमारे पढ़े लिखे नौजवानों को डिलीवरी बॉय बना दिया है।

बनारस में जल्द घोषित करेंगे प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ जल्द ही बात करके प्रत्याशी देंगे। बीजेपी ने कहा कि 30 सीट गठबंधन को देंगे और बीजेपी का 38 दल का गठबंधन है, तो किसको कितनी मिलेंगी। अखिलेश ने आगे कहा कि जो 400 का नारा दे रहे हैं, वह कह रहे हैं कि 370 वह जीतेंगे और गठबंधन 30 जीतेगी, तो गठबंधन को कितनी सीट मिल रही है?

अखिलेश ने कहा कि सरकार चालबाजी करती है और कभी चतुराई से काम करती है। हम किसी के अधिकारों को छीन लेंगे क्या? अगर किसी न्यायालय पर कोई फैसला आएगा, तो कोई हमारा अधिकार छीन लेगा क्या? संविधान हमे बात रखने का अधिकार देता है और न्यायालय आने वाले समय में न्याय करेगा। जो लोग सत्ता में बैठे है, वह बाबा साहब के संविधान के अनुसार कार्य नही कर रहे हैं।