वाराणसी में अजय राय के समर्थन में अखिलेश यादव करेंगे जनसभा, सपा कांग्रेस कार्यकर्ता होंगे शामिल, तलाशी जा रही जगह
Apr 30, 2024, 08:40 IST
वाराणसी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जल्द ही वाराणसी में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के पक्ष में वाराणसी में जनसभा करेंगे। संगठन स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो गई है।
फिलहाल इसके लिए आधिकरिक तारीखों की घोषणा नहीं गई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि नामांकन की तारीखों के बीच यानी 7-14 मई के बीच अखिलेश यादव वाराणसी आ सकते हैं। सपा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए वाराणसी में होने वाली इस जनसभा में आसपास के जनपदों के भी कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसे देखते हुए बड़ी जगह की तलाश की जा रही है।
सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव की वाराणसी में एक बड़ी जनसभा होगी। वाराणसी में अंतिम चरण में 1 जून को चुनाव है। 7-14 मई तक चलने वाले नामांकन को देखते हुए जनसभा की तारीख सुनिश्चित की जाएगी।
सुजीत ने कहा कि यह सीट इंडिया गठबंधन के ओर से कांग्रेस को दी गई है। इस नाते गठबंधन को मजबूती देने के लिए सपा अध्यक्ष यहां सभा करेंगे।