कल वाराणसी आएंगे अखिलेश यादव, पूर्वांचल के दो जिलों में करेंगे ताबड़तोड़ रैली

 
वाराणसी। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कल वाराणसी आयेंगे। अखिलेश कल दोपहर में वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां पर सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे। 

अखिलेश यादव वाराणसी से सीधा गाजीपुर में अफजाल अंसारी के पक्ष में जनसभा के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके बाद अखिलेश गाजीपुर से चंदौली आएंगे। जहां पर इंडी गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा करेंगे। इस दौरान वाराणसी के भी सपा कार्यकर्ताओं के जनसभा में शामिल होने की संभावना है। इसके बाद वह शुकवार की शाम वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सीधा लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।