भैंसासुर घाट पर सफाईकर्मी की मौत के मामले में अखिलेश ने सरकार को घेरा, कहा – स्मार्ट सिटी बस नाम की...
अखिलेश यादव ने लिखा कि देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में एक सफाईकर्मी की मैनहोल में मौत होना बेहद दुखद समाचार है। ‘स्मार्ट सिटी’ बस नाम की नहीं, काम की भी होनी चाहिए। जो मशीनें सीवर की सफाई के लिए खरीद कर बिना रखरखाव के बर्बाद खड़ी हैं, अगर उनका सही इस्तेमाल हो तो किसी की भी जान बचाई जा सकती थी।
अखिलेश ने कहा कि जनता भाजपा सरकार से पूछ रही है। अब जो दिखावटी मजिस्ट्रियल जांच कराई जा रही है, क्या वह किसी का जीवन लौटा सकती है? इसके लिए जिम्मेदार लोगों को निलंबित कर दंडात्मक कार्रवाई हो और मृतक के परिजनों को सम्मानपूर्वक जीवनयापन के लिए यथोचित मुआवजा दिया जाय।
गौरतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के भैंसासुर घाट पर शुक्रवार को मेनहोल के भीतर सफाई करते हुए एक सफाईकर्मी की मौत हो गई थी। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया था। जिसके बाद जिलाधिकरी की ओर से इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए थे।