श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारी के भेष में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने पर भड़के अखिलेश, कर दी निलंबन की मांग

 
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में पुजारियों के भेष में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने पर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसा है। साथ ही इस प्रकार के आदेश देने वालों को बर्खास्त करने की मांग की है। 

अखिलेश यादव ने गुरुवार देर रात ट्वीट करके कहा कि पुजारी के वेश में पुलिसकर्मियों का होना किस 'पुलिस मैन्युअल' के हिसाब से सही है? इस तरह का आदेश देने वालों को निलंबित किया जाए। कल को इसका लाभ उठाकर कोई भी ठग भोली-भाली जनता को लूटेगा तो उप्र शासन-प्रशासन क्या जवाब देगा।

दरअसल, श्री काशी विश्वनाथ धाम में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के बाद उनसे बदसलूकी की भी शिकायतें आ रही थी। जिसके फलस्वरुप पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी सनातनी वेशभूषा में लगाने के निर्देश दिए थे। साथ ही मंदिर परिसर में नो टच पॉलिसी को लागू किया गया है। जिसके तहत मंदिर में तैनात पुलिसकर्मी बिना किसी श्रद्धाल को छुए उनकी मदद करते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि यह सिस्टम पहले से ही केरल राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभस्वामी मंदिर में लागू है। जहां पुलिसकर्मी बकायदे धोती/लुंगी में और ऊपरी बदन पर बिना को वस्त्र के होते हैं। अब उसी तर्ज पर यह सनातनी व्यवस्था काशी विश्वनाथ धाम में लागू की गई है।