भरत मिलाप मैदान में पुलिस द्वारा लाठी भांजने की घटना को अखिलेश यादव ने बताया निंदनीय
Updated: Oct 14, 2024, 17:56 IST
वाराणसी। नाटी इमली के भरत मिलाप मैदान में रविवार को हुई भगदड़ और फिर पुलिस द्वारा लाठी भांजने के मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर इस घटना को निंदनीय बताया है।
अखिलेश यादव ने लिखा, ‘देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द की परंपरा को खंडित करने का प्रयास भाजपा सरकार की संकीर्ण राजनीति का प्रतीक है। यहाँ मची भगदड़ भाजपाइयों की बदइंतज़ामी का प्रमाण है, जो नहीं चाहते हैं कि भाईचारे के ऐसे आयोजन सफल हों।‘
अखिलेश ने आगे लिखा, ‘बनारस के 'नाटी इमली के भरत मिलाप' की 480 साल से चली आ रही परंपरा में यदुकुल के कंधे पर ही रघुकुल का मिलन होता आ रहा है। सूर्यवंशी-चंद्रवंशी के आपसी प्रेम-स्नेह के बीच कमलवंशी लोग सियासी दरार पैदा कर रहे हैं।
गोरखधंधे में व्यस्त उप्र की भाजपा सरकार जहाँ बैरिकेडिंग की जानी चाहिए वहाँ तो नहीं करती है, और जहाँ नहीं की जानी चाहिए वहाँ करती है। कहाँ करती है ये बताने की ज़रूरत नहीं, जनता बहुत समझदार है।‘