वाराणसी में आकाश आनंद ने मंच से फूंका बसपा का चुनावी बिगुल, कहा - नौकरियों के नाम पर युवाओं के साथ हो रहा छलावा
बसपा कार्यकर्ताओं ने पूरे गर्म जोशी के साथ अपने नेता आकाश आनंद का स्वागत किया। वहीं आनंद ने भी हाथ लाकर काशी की जनता का अभिवादन स्वीकार किया। मंच पर कार्यकर्ताओं ने आकाश आनंद का माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया। साथ ही हाथी का स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।
आकाश आनंद ने अपने जनसभा संबोधन की शुरुआत जय भीम के उद्घोष से की। उन्होंने कहा कि आप लोगों के जोश और ऊर्जा को देखकर मेरे में ज्ञान आ गई। उन्होंने नाम लिए बगैर भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी को अंदर से तोड़ने का प्रयास किया जाएगा। पहले लोग सामने से वार करते थे, लेकिन 2007 के बाद से किसी की भी इतनी हिम्मत नहीं कि जो सामने से आकर वार करे। यह दुश्मन आप लोगों के बीच रह कर आप लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते हैं। लेकिन अगर कोई भी आपसे अगर बहन जी को छोड़कर अन्य किसी दल को वोट देने की बात करता है तो समझ जाना कि वह अपनी चाल चल रहा है।
बाबा साहब ने सभी को वोट देने की ताकत दी है: आकाश आनंद
पेपर लीक मामले को लेकर आकाश आनंद ने कहा कि शिक्षा के नाम पर सिर्फ सरकारी भर्ती के पेपर लीक होने की खबर आती है और सरकार को बहाना मिल जाता है, उस पोस्ट को रद्द कर देने का। ऐसे लोगों को थप्पड़ मारने का मन करता है। उन्होंने कहा कि आप बाबा साहेब के समर्थक हो और बाबा साहब ने आपको वोट डालने की ताकत दी है। इनको जूता मार मार कर भगाएं। इस वोट को आप अपनी लाठी बनाइए। जो इन पर लाठी की तरफ पड़नी चाहिए और इन्हें सत्ता से बाहर करिए, ताकि पेपर लिख का मामला बंद हो।
बीजेपी संविधान के खिलाफ काम कर रही: आकाश आनंद
आकाश आनंद ने कहा कि देश के लिए मायावती की जरूरत है। बीजेपी संविधान के खिलाफ काम कर रही है और ये सरकार झूठे और फरेबियों की सरकार है। छात्रों के साथ इस सरकार में धोखाधड़ी हो रही है, आए दिन पेपर लीक हो रहे हैं।
उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि अखिलेश अपने घर और पार्टी को नही सम्भाल पा रहे हैं तो देश और प्रदेश कैसे देखेंगे। मायावती की सरकार में सरकारी नौकरियों की बहार थी। आज देश में बहनजी के गवर्नेंस की ज़रूरत है। प्रदेश में मायावती कानून व्यवस्था के साथ पिछड़े और अतिपिछड़ों को एक साथ लेकर चलीं थीं। इसलिए हाथी को जीताकर संसद में भेजें और मायावती को मुख्यमंत्री बनाएं।