वाराणसी के मंदिरों से साईं मूर्ति हटाने वाले अजय शर्मा गिरफ्तार, आधी रात पुलिस ने उठाया, शर्मा बोले – शिवभक्त डरने वाला नहीं...

 
वाराणसी। काशी के मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाने के आरोप में पुलिस ने अजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार रात 2 बजे शर्मा अपने घर से मंदिरों से साईं की मूर्तियां हटाने के उद्देश्य से निकले थे। जानकारी मिलने पर सादी वर्दी में पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें बीच रास्ते से हिरासत में ले लिया। DCP काशी गौरव बंसवाल ने अजय शर्मा के गिरफ्तारी की पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा को शांतिभंग के आरोप में हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही, एक मंदिर के पुजारी ने साईं की मूर्ति हटाए जाने के खिलाफ चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अजय शर्मा की गिरफ्तारी हुई। इस विवाद के बीच साईं मंदिर के प्रबंधक ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और धार्मिक परंपराओं का अपमान करने, धार्मिक स्थलों के अपमान, तथा शांति भंग के आरोपों में अजय शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके बाद, साईं भक्तों ने भी सिगरा थाने में अजय शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 

शर्मा के परिवार वालों का कहना है कि रात 2 बजे मैदागिन चौराहे से कुछ लोग एक नीली कार में आकर उन्हें ले गए थे। उनके दोनों मोबाइल नंबर बंद हैं। वहीं, काशी के 72 मंदिरों की सुरक्षा की मांग उठाई गई है, जहां से साईं बाबा की मूर्तियां हटाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया है।

अजय शर्मा को चितईपुर थाने में रखा गया, लेकिन गुरुवार सुबह उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें दवा दी गई। उन्होंने चौक स्थित आनंदमई मंदिर से साईं की मूर्ति हटवाई थी, जिसके बाद मंदिर के पुजारी ने उनके खिलाफ थाने में शिकायत दी और मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने उन्हें चितईपुर थाने से गिरफ्तार कर चौक थाने ले आई।

मीडिया से बात करते हुए अजय शर्मा ने कहा कि उनकी यह मुहिम जारी रहेगी और शिवभक्त डरने वाला नहीं है। शिरडी साईं ट्रस्ट ने इस विवाद पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। साथ ही, सपा ने सवाल उठाया कि आखिर कब तक मंदिर, मस्जिद, भगवान और साईं बाबा को लेकर विवाद जारी रहेगा?

सनातन रक्षक दल ने 1 अक्टूबर को वाराणसी के 14 मंदिरों से साईं की मूर्तियां हटाने का दावा किया था और कहा कि उनके पास अभी 60 और मंदिरों की सूची है, जहां से मूर्तियां हटाई जानी हैं। लखनऊ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने भी मंदिरों से साईं मूर्तियों को हटाने की मांग की है। बुधवार रात को अजय शर्मा, भूतेश्वर महादेव और तारकेश्वर महादेव मंदिर से साईं मूर्तियों को हटाने की योजना बना रहे थे। उनके कुछ करीबी लोग मंदिर के बाहर पहुंचे थे, लेकिन तभी अजय शर्मा को एक कार में सवार लोग उठा ले गए।