अजय राय की पत्नी ने निर्दल उम्मीदवार के तौर पर पीएम मोदी के खिलाफ ठोंका ताल, वाराणसी में बढ़ी सियासी हलचल

 

वाराणसी। वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन के अंतिम दिन कुल 27 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जिसके बाद यह संख्या 41 हो गई है। अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने भी नामांकन किया। 

इसी बीच इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय की पत्नी रीना राय ने निर्दल प्रत्याशी एक तौर पर नामांकन किया है। इसकी जानकारी कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने दी। जिसके बाद वाराणसी में सियासी हलचल बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक, इंडिया गठबंधन के घटक दल कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को उनका पर्चा ख़ारिज होने का डर सताने लगा है। जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी के नाम से नामांकन किया है। 

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, भाजपा चुनाव में निर्विरोध विपक्षी दल के प्रत्याशी अजय राय का पर्चा ख़ारिज करा सकती है, जिसके कारण शीर्ष नेतृत्व से विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है।