ओमप्रकाश राजभर के बयान पर अजय राय का पलटवार, कहा – बीजेपी और उसकी सहयोगी दल डूबती जा रही ...
Updated: Jun 13, 2024, 15:06 IST
वाराणसी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में ओमप्रकाश राजभर के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ओपी राजभर पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें। जनता ने उनके बच्चे के साथ क्या हश्र किया? घोसी में घुटने के बल आकार जनता से माफी मांगना पड़ा, इसीलिए बीजेपी और उसकी सहयोगी दल डूबती जा रही है। ये लोग दूसरों पर टिप्पणी करने में आगे हैं।
अजय राय ने कहा कि प्रियंका गांधी पूरे देश की नेता हैं। हमने पहले भी कहा था वो बनारस से चुनाव लड़ें। देश में वो कहीं से भी चुनाव लड़ती तो जीत जाती। इसलिए राहुल गांधी ने जो बयान दिया है, वह सही है। वह कहीं से भी अनुचित नहीं है।
NEET परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अजय राय ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को राहत मिलेगी। केंद्र सरकार परीक्षा कराने में विफल रही है। सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद छात्रों को न्याय मिलेगा।