कोविशील्ड को लेकर पीएम मोदी पर दिए बयान के खिलाफ चुनाव आयोग से अजय राय की शिकायत 

 
वाराणसी। कोविशील्ड वैक्सीन [CoviShield Vaccine] को लेकर यूपी और खासकर वाराणसी की राजनीति गरमा गई है। कोविशील्ड मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय [Ajay Rai] के बयान को लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने ऐतराज जताया है। भाजपा ने अजय राय के खिलाफ चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है। 

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के वरिष्ठ कार्यकर्ता शशांक शेखर त्रिपाठी का कहना है कि अजय राय ने मंगलवार को वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कोविड वैक्सीन [CoviShield Vaccine] मामले में पीएम मोदी [Prime Minister Narendra Modi] के खिलाफ गलत बयानबाजी की। अजय राय ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा आरोप लगाए हैं। अब जनता इसका बदला लेगी। इतना ही नहीं, उनके द्वारा कई लोगों का उदाहरण देकर यह कहा गया कि उन सभी की मृत्यु कोरोना के वैक्सीन लगने के कारण हुई है। जबकि अजय राय के द्वारा उसके साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए गए।

शशांक शेखर त्रिपाठी का कहना है कि अजय राय द्वारा इस प्रकार के गलत झूठ बयानबाजी देकर जनता को भड़काने की कोशिश की जा रही है। जो कि सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है। अधिवक्ता का कहना है कि इस झूठ का इस्तेमाल वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए किया जा रहा है। इस बाबत आयोग से शिकायत की गई है।