Agniveer bharti 2024 : रणबांकुरे स्टेडियम में आज से अग्निवीर भर्ती, पहले दिन टेक्निकल और आफिस असिस्टेंट की रैली 

छांवनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली रविवार से शुरू हुई, जो 21 अगस्त तक चलेगी। पहले दिन अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर आफिस असिस्टेंट के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। 12 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए रैली आयोजित की गई है। इसमें उन्हीं अभ्यर्थियों को रैली में शामिल होने का मौका दिया जाएगा, जिन्होंने अप्रैल-मई 2024 में आयोजित आनलाइन कामन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास किया है। अग्निवीर भर्ती के लिए युवा शनिवार की रात नौ बजे से ही पहुंचने लगे।   
 

- 21 अगस्त तक चलेगी अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया 
- पहले दिन 12 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए मौका
- सेना भर्ती रैली के लिए रात से ही पहुंचने लगे युवा 

वाराणसी। छांवनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली रविवार से शुरू हुई, जो 21 अगस्त तक चलेगी। पहले दिन अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर आफिस असिस्टेंट के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। 12 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए रैली आयोजित की गई है। इसमें उन्हीं अभ्यर्थियों को रैली में शामिल होने का मौका दिया जाएगा, जिन्होंने अप्रैल-मई 2024 में आयोजित आनलाइन कामन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास किया है। अग्निवीर भर्ती के लिए युवा शनिवार की रात नौ बजे से ही पहुंचने लगे।   


क्लर्क और टेक्निकल के रिक्त पदों के लिए भर्ती
सेना अधिकारियों के अनुसार यह भर्ती रैली अग्निवीर जीडी, क्लर्क/एसकेटी और अग्निवीर टेक्निकल के रिक्त पदों के लिए है। इसमें वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, गाजीपुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और जौनपुर के अभ्यर्थियों के लिए है। अधिकारियों ने बताया कि सीईई में 11514 अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट किया गया है। 

इन तिथियों पर होगी भर्ती 

4 अगस्त को सभी 12 जिलों के अभ्यर्थियों की अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर आफिस असिस्टेंट की भर्ती होगी। 

5 अगस्त को अग्निवीर 8वीं और 10वीं पास ट्रेडमैन की भर्ती होगी। सभी 12 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी दिन अग्निवीर जीडी की भर्ती होगी, जिसमें चंदौली की सभी तहसीलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। 

6 अगस्त को अग्निवीर जीडी में वाराणसी, मऊ और सोनभद्र के सभी तहसीलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 

7 अगस्त को अग्निवीर जीडी के लिए गाजीपुर जिले के जखनियां तहसील को छोड़कर शेष 6 तहसीलों के अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। 

8 अगस्त अग्निवीर जीडी के लिए गाजीपुर जिले के जखनियां तहसील और गोरखपुर जिले के सभी तहसीलों के अभ्यर्थी। 

9 अगस्त को बलिया जिले की सिकंदरपुर तहसील को छोड़कर शेष पांच तहसीलों के अभ्यर्थी। 

10 अगस्त को बलिया जिले की सिंकदरपुर तहसील और देवरिया व मिर्जापुर जिले के सभी तहसीलों के अभ्यर्थी। 

11 अगस्त को आजमगढ़ और भदोही जिले के सभी तहसीलों के अभ्यर्थी। 

12 अगस्त को जौनपुर जिले की सभी तहसीलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। 

- 13 से 21 अगस्त तक दस्तावेजों को जमा करने के लिए समय आरक्षित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय के नंबर 0542-2506655/7518900198 पर संपर्क कर सकते हैं।