शिव महापुराण समाप्ति के बाद गंतव्य को रवाना हुए श्रद्धालु, पड़ाव से राजघाट तक जाम का झाम, पुलिस के छूटे पसीने

 

वाराणसी। डोमरी में आयोजित सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के समापन के बाद मंगलवार को पड़ाव चौराहे पर भक्तों की भारी भीड़ और वाहनों का जमावड़ा देखने को मिला। ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एक ओर चंदौली पुलिस तो दूसरी ओर वाराणसी पुलिस के आला अधिकारी जाम छुड़ाने में पसीने बहाते नजर आए।

यातायात को सुचारू बनाने के लिए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर डटे रहे। लाउडस्पीकर के जरिए अनाउंसमेंट कर भक्तों और वाहन चालकों को जाम से बाहर निकलने के निर्देश दिए गए।

राजघाट पुल पर भी वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। अधिकारियों ने स्थिति को संभालने के लिए पुल पर मौजूद रहकर यातायात को नियंत्रित कर रहे हैं। जाम छुड़ाने में पुलिसकर्मी जाम छुड़ाने में पूरा दमख़म लगा दिए। भीषण जाम में स्कूल बस भी फंसी। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले जाम के शिकार हुए।