मुख्तार की मौत के बाद कृष्णानंद राय की पत्नी ने काशी विश्वनाथ का किया दर्शन, बोलीं, बाबा की कृपा से मिला न्याय
वाराणसी। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद स्वर्गीय कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय परिवार के साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंची। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। उन्होंने कहा कि सीबीआई कोर्ट से मुकदमा हारने के बाद बाबा की कृपा से आज न्याय मिला। इस धरती से इतने बड़े अपराधी का बोझ हट गया।
उन्होंने कहा कि मैं बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आती रहती हूं और उनसे न्याय की गुहार लगाती रही। आज बाबा की कृपा से न्याय मिल गया। इस धरती से इतने बड़े अपराधी का बोझ हट गया। कहा कि सीबीआई कोर्ट से हमलोग हार गए थे। उसके बाद बाबा से ही न्याय की उम्मीद थी, वो आज हमें मिल गया। उन्होंने विपक्षी दलों की ओर से मुख्तार की मौत पर सवाल खड़े करने को गलत ठहराया।
साथ आए परिजनों ने कहा कि विपक्षी दल तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं। गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से विधायक रहे कृष्णानंद राय की हत्या के आरोप मुख्तार अंसारी पर लगे थे। मामला सीबीआई कोर्ट पहुंचा था, वहां से मुख्तार को क्लीन चिट मिल गई थी। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से गुरुवार की रात मौत हो गई।