ज्ञानवापी के बाद काशी कृतिवाशेश्वर मंदिर को मुक्त करने की मांग: हिंदू पक्ष ने दाखिल की याचिका, कोर्ट ने किया स्वीकार, इस दिन होगी सुनवाई
Updated: Aug 7, 2024, 18:01 IST
वाराणसी। ज्ञानवापी के बाद अब काशी के कृतिवाशेश्वर मंदिर को पूरी तरह से मुक्त करने की मांग उठी है। इसके लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया गया है। जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी है।
विश्व वैदिक सनातन न्यास के ओर जूनियर डिवीज़न सिविल कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। जिसमें हिंदू मंदिर को पूरी तरह से मस्जिद के कब्जे से मुक्त करने की मांग की गई है। कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका पर गौर करते हुए याचिका स्व्वीकर कर ली है। अब इस मामले में 6 सितम्बर को कोर्ट में सुनवाई होगी।