छठ के बाद रेलवे पर बढ़ा यात्रियों का दबाव, बनारस से जाएंगी स्पेशल ट्रेन 

छठ पूजा आज समाप्त हो गया। इसके बाद वापस काम पर लौटने वालों की संख्या बढ़ेगी। इसके चलते रेलवे पर यात्रियों का दबाव भी बढ़ जाएगा। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने बनारस से स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ताकि ट्रेनों में सीटों की मारामारी कम हो सके। 
 

वाराणसी। छठ पूजा आज समाप्त हो गया। इसके बाद वापस काम पर लौटने वालों की संख्या बढ़ेगी। इसके चलते रेलवे पर यात्रियों का दबाव भी बढ़ जाएगा। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने बनारस से स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ताकि ट्रेनों में सीटों की मारामारी कम हो सके। 

बनारस से चलने वाली स्पेशल ट्रेन 
 

- बनारस से मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन (09184) एक दिसंबर से चलाई जाएगी। यह हर बुधवार को दोपहर 2.30 बजे बनारस से जाएगी। 

- बनारस से मुंबई के लोकमान्य तिलक जंक्शन के लिए हर मंगलवार को स्पेशल ट्रेन (01054) चलाई जाएगी। यह ट्रेन 28 नवंबर तक बनारस स्टेशन से रात 8.30 बजे जाएगी। 

- एक स्पेशल ट्रेन सासाराम व गोरखपुर के लिए शुरू की गई है। यह गोरखपुर होते हुए लखनऊ जाएगी। वहीं लखनऊ से गोमतीनगर से खुलकर गोरखपुर के रास्ते होते हुए वाराणसी फिर सासाराम जाएगी। 

- हटिया-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन हर शनिवार व बुधवार को वाराणसी जंक्शन पर मिलेगी। 

- अहमदाबाद के लिए 28 नवंबर तक स्पेशल ट्रेन (09418) चलेगी। यह हर मंगलवार की रात 11.45 बजे पटना और बुधवार की भोर में वाराणसी पहुंचेगी। 

- 05089/05090 बनारस-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन 28 नवंबर तक चलेगी। बनारस स्टेशन से रात नौ बजे चलेगी जो अगले दिन 3.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 

- बनारस सिकंदराबाद स्पेशल बनारस से सुबह 8.35 बजे चलेगी। 

- 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस 20 व 21 नवंबर को स्लीपर कोच में एक अतिरिक्त बोगी लगाई जाएगी।