तीसरी बार पीएम बनने के बाद मोदी ने विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी, पूजन और अभिषेक कर बाबा का लिया आशीर्वाद 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने काशीपुराधिपति का षोडशोपचार पूजन और अभिषेक कर आशीर्वाद लिया। देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनने के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद रही। 
 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने काशीपुराधिपति का षोडशोपचार पूजन और अभिषेक कर आशीर्वाद लिया। देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनने के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद रही। 

प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर काशी आए हैं। उन्होंने मेहदीगंज में किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इसके बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए। मां गंगा का विधिविधान से पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ का विधिविधान से दर्शन-पूजन किया। 16 मंत्रों से बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन और अभिषेक किया। इस दौरान देशवासियों से सुख-समृद्धि की कामना की। 


नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर वाराणसी लोकसभा से नामांकन के एक दिन पहले 13 मई को बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया था। वहीं 14 मई को नामांकन से कुछ देर पूर्व दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा की थी। मोदी तीसरी बार वाराणसी से सांसद चुने गए। वहीं तीसरी बार देश का पीएम बनकर 60 साल पुराने इतिहास को दोहराने का काम किया। नरेन्द्र मोदी काशीवासियों का आभार जताने काशी पहुंचे तो बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। वहीं मां गंगा की पूजा-अर्चना कर देशवासियों की सेवा के लिए आशीर्वाद मांगा।