महाशिवरात्रि पर काशीवासियों के लिए बाबा के सुगम दर्शन की व्यवस्था करे प्रशासन, डीएम से मिलकर कांग्रेसियों ने की मांग

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में मंगलवार को रायफल क्लब में जिलाधिकारी एस राजलिंगम से मिला। इस दौरान महाशिवरात्रि पर काशीवासियों के बाबा विश्वनाथ के सुमग दर्शन की व्यवस्था करने की मांग की। इससे काशीवासियों के साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी सहूलियत होगी। 
 

वाराणसी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में मंगलवार को रायफल क्लब में जिलाधिकारी एस राजलिंगम से मिला। इस दौरान महाशिवरात्रि पर काशीवासियों के बाबा विश्वनाथ के सुमग दर्शन की व्यवस्था करने की मांग की। इससे काशीवासियों के साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी सहूलियत होगी। 

महानगर अध्यक्ष ने कहा कि देवाधिदेव महादेव के महापर्व महाशिवरात्रि में शामिल होने वाले काशी के भक्तों को महाशिवरात्रि पर सुगम दर्शन की व्यवस्था की जाए। सभी बाहर से आये श्रद्धालुओं का काशी में स्वागत है। प्रशासन काशीवासियों के लिए किसी एक द्वार से सुगम दर्शन की व्यवस्था कराए। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर काफी संख्या में बाहर से भक्त बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए आते हैं। उस भीड़ में कहीं न कहीं काशीवासी दर्शन करने से वंचित रह जाते हैं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए कई गेट हैं। ऐसे में प्रशासन किसी एक गेट से काशीवासियों के लिए बाबा के सुगम दर्शन की व्यवस्था कराए। 

प्रतिनिधिमंडल में अनिल उपाध्याय, राजेश गुप्ता,जितेन्द्र सेठ,दिलीप चौबे,सतनाम सिंह,पारसनाथ यादव,मयंक चौबे,लोकेश सिंह,राजेन्द्र गुप्ता,रोहित दुबे,पीयूष श्रीवास्तव,हसन मेहदी कब्बन,अब्दुल हमीद डोडे,विनीत चौबे,मुनीर सिद्दीकी, परवेज खां, आभास श्रीवास्तव,किशन यादव, मो उज्जेर,रामजी गुप्ता,सुभाष राम,रवि सोनकर,नासिर अली,राजेन्द्र कुमार, विनोद गौड़ आदि रहे।