गंगा बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस कमिश्नर ने सड़क पर उतरकर देखे हालात, मातहतों को दिए निर्देश 

सावन के चौथे सोमवार और गंगा बाढ़ के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार की देर रात श्री काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान घाटों और तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की जानकारी ली। साथ ही मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।
 

वाराणसी। सावन के चौथे सोमवार और गंगा बाढ़ के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार की देर रात श्री काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान घाटों और तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की जानकारी ली। साथ ही मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। 

पुलिस कमिश्नर ने बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। घाटों पर बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जल पुलिस, PAC बल और प्रशिक्षित गोताखोरों की तैनाती की गई है। संवेदनशील घाटों और जलमग्न क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की आवाजाही रोकने के लिए बैरिकेडिंग और चेतावनी संकेतक लगाए गए हैं। विशेष पुलिस बल को नावों सहित तैनात किया गया है ताकि आपात स्थिति में तुरंत नियंत्रण किया जा सके।

जलस्तर में वृद्धि की सतत निगरानी के लिए ड्रोन, सीसीटीवी, साइबर टीम और मोबाइल पुलिस यूनिट सक्रिय हैं। श्रद्धालुओं को घाटों पर न जाने और सतर्कता बरतने की निरंतर घोषणा लाउडस्पीकर से की जा रही है। कंट्रोल रूम 24x7 सक्रिय रखा गया है ताकि आपात स्थिति में त्वरित मदद पहुंचाई जा सके।