गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट, नाविकों के लिए जारी की गई एडवाइजरी, गंगा में नहीं खड़े होंगे नाव

 

वाराणसी। गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर वाराणसी पुलिस प्रशासन अलर्ट है। प्रशासन के ओर से लगातार लोगों को सतर्क किया जा रहा है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जल पुलिस एवं नाविकों के साथ दशाश्वमेध पर एक बैठक हुई। जिसमें निरयन लिया गा कि गंगा में नावों को अब काफी सतर्कता के साथ चलाना होगा। नाव पर क्षमता से आधे पर्यटकों को ही बैठाया जायेगा। जिससे कि कोई खतरा न होने पाए। 

वाराणसी जल पुलिस प्रभारी मिथलेश यादव ने बताया कि नाविकों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अगले आदेश तक गंगा में छोटी नाव का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। जल पुलिस की कर्मचारियों द्वारा निगरानी भी रखी जा रही है।

जल पुलिस प्रभारी ने बताया कि गंगा के जलस्तर और तेज बहाव के मद्देनजर नाविकों की हिदायत दी गई हैं कि वह गंगा आरती के दौरान अपनी नाव न लगाए। दशाश्वमेध को छोड़कर अन्य घाटों से आने वाली नाव को वापस लौटा दिया जायेगा उन नावों को गंगा आरती में खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

जल पुलिस प्रभारी मिथलेश यादव के मुताबिक, प्रशासन के ओर से नाविकों पर निगरानी रखी जा रही है। सभी को हिदायत दी गई है कि वह अपने नाव पर 50% यात्री बैठाकर ही नाव से पर्यटकों को घाट घुमाएंगे। आरती खत्म होने के बाद किसी नाव को नाव चलाने की अनुमति नही दी गई हैं। वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से दो घाटों का संपर्क टूट गया है। मंगलवार सुबह 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 62.30 मीटर रहा।