पीएम के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट, छतों पर तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी, सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से निगरानी
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अधिकारियों संग मीटिंग में दिए सतर्कता के निर्देश
डीएम संग कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, प्रधानमंत्री की सुरक्षा की बनाई रणनीति
कार्यक्रम स्थल पर चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, जांच के बाद मिलेगी एंट्री
बोले, आईडी कार्ड के साथ तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी, ड्यूटी पर मोबाइल का नहीं करेंगे प्रयोग
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 20 अक्टूबर को वाराणसी आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट है। पीएम के आगमन व प्रस्थान वाले रूट की निगरानी सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे के जरिये की जाएगी। वहीं कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने जिलाधिकारी एस राजलिंगम के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस लाइन में अधिकारियों संग मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति तैयार की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि वीवीआईपी आगमन के दौरान पुलिसकर्मी पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाएं। कार्यक्रम स्थल पर चेकिंग व फ्रिस्किंग के बाद ही किसी को भी अंदर प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम स्थल के पास अस्थाई पार्किंग बनाई जाएगी। कोई भी वाहन सड़क पर न खड़ा हो। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल और रूट पर रूफ टाप ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं सीसीटीवी, ड्रोन कैमरा के जरिये निगरानी की जाएगी। सभी पुलिसकर्मी अच्छे टर्न आउट/ड्यूटी कार्ड के साथ निर्धारित समय पर अपने ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित होकर पूरी सतर्कता व संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी करें।
उन्होंने ड्यूटी पर तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि उस दौरान मोबाइल से वीडियो बनाने अथवा मोबाइल चलाने में न उलझें, बल्कि पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी करें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।