सीएम योगी के आगमन को प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी, छतों पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी दौरे पर आएंगे। सीएम बीजेपी के सदस्यता अभियान कार्य़शाला में शामिल होंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल मातहतों संग मीटिंग की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया गया। पुलिस आयुक्त ने मातहतों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। 
 

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी दौरे पर आएंगे। सीएम बीजेपी के सदस्यता अभियान कार्य़शाला में शामिल होंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल मातहतों संग मीटिंग की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया गया। पुलिस आयुक्त ने मातहतों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। 

उन्होंने प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती और संवेदनशील स्थानों पर छतों पर पुलिसकर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए। कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग की जाए। उसके बाद ही उसे प्रवेश दिया जाए। वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित नहीं होनी चाहिए। वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जाए। कहा कि भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सों का प्रयोग करें। प्रभारी अधिकारी ड्यूटी प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करें। ड्यूटी के दौरान सतर्क रहें। 

कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मी मोबाइल फोन का प्रयोग तभी करें, जब अतिआवश्यक हो। मोबइल चैटिंग व अन्य गतिविधि नहीं करेंगे। पुलिस अपने साथ लाउड हेलर और पीए सिस्टम लेकर चले। जरूरत पड़ने पर इसके जरिये एनाउंसमेंट किया जाए। ड्यूटी के दौरान अच्छे टर्नआउट में सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करें। आमजनमानस के साथ सहयोगात्मक रवैया रखें।