अपर पुलिस उपायुक्त राजेश पांडेय का तबादला, 30 अफसर हुए इधर से उधर 

शासन स्तर से 30 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इसी क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त यातायात वाराणसी राजेश कुमार पांडेय का भी तबादला अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट पुलिस कानपुर नगर के पद पर किया गया है। वहीं दो अपर पुलिस उपायुक्तों को वाराणसी भेजा गया है। 
 

वाराणसी। शासन स्तर से 30 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इसी क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त यातायात वाराणसी राजेश कुमार पांडेय का भी तबादला अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट पुलिस कानपुर नगर के पद पर किया गया है। वहीं दो अपर पुलिस उपायुक्तों को वाराणसी भेजा गया है। 

 

शासन स्तर से अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर नम्रिता श्रीवास्तव और अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के पद पर तैनात रहे मनोज कुमार पांडेय का स्थानांतरण अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के पद पर किया गया है।