एडिशनल पुलिस आयुक्त व डीएम ने संवेदनशील इलाकों में किया पैदल गश्त, अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
वाराणसी। अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय) डा. एस चन्नप्पा और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सोमवार को शहर के संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त किया। मैदागिन चौराहा, कालभैरव, विश्वेश्वरगंज मंडी, हरतीरथ, आदमपुर, धनेसरा होते हुए गोलगड्डा तिराहे तक जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था देखी। दोनों अधिकारियों ने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शहर की कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपर पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी सड़क पर उतरे। मैदागिन चौराहा से कालभैरव चौराहा, विश्वेश्वरगंज मंडी, हरतीरथ, आदमपुर, धनेसरा होते हुए गोलगड्ढा तिराहा तक पैदल गश्त कर संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बेतरतीब खड़े वाहनों और अतिक्रमण की स्थिति पर गंभीरता से संज्ञान लिया। संबंधित थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि वे अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाएं और विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिससे आवागमन में किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।
निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज गौरव कुमार, संबंधित थाना एवं चौकी प्रभारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने गश्त के दौरान स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी जानीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रशासन शहर की सुरक्षा एवं सुचारु यातायात व्यवस्था के लिए सतर्क और प्रतिबद्ध है।