फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे एक्टर राजकुमार राव ने सपत्नी बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन पूजन, लगाए हर हर महादेव के जयकारे
Jun 12, 2024, 19:08 IST
वाराणसी। एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao)बुधवार को फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी (Varanasi) पहुंचे। उन्होंने अपनी पत्नी पत्रलेखा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath Temple) में दर्शन पूजन किया। वहीं मंदिर की भव्यता देखकर दोनों भावविभोर हो गये।
राजकुमार राव के आने की सूचना पर मंदिर परिसर के बाहर फैंस की भीड़ जमा हो गयी। इस दौरान अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा ने लोगों के साथ हर-हर महादेव का जयघोष लगाया। वहीं मंदिर के अर्चकों ने उन्हें अंगवस्त्र और बाबा को चढ़ा हुआ माला फूल प्रसाद स्वरूप भेंट किया।
बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद अभिनेता राजकुमार राव ने कहा कि काशी में आने के बाद मन को बहुत शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि पिछली बार हम अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए काशी पहुंचे थे, तो मां गंगा की आरती देखी थी। आज अपने एक फिल्म की शुरुआत के पहले हमने बाबा के धाम में दर्शन किया है।