गोदौलिया से दशाश्वमेध तक अतिक्रमण के खिलाफ चला ACP दशाश्वमेध का अभियान, FIR की चेतावनी

वाराणसी। गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक सोमवार को एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी और थाना प्रभारी वीके शुक्ला के नेतृत्व में एक व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई और चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
 

वाराणसी। गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक सोमवार को एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी और थाना प्रभारी वीके शुक्ला के नेतृत्व में एक व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई और चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। 

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि आज के बाद क्षेत्र में अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस सख्ती के चलते कई दुकानदारों ने तुरंत अपने सामान हटाने शुरू कर दिए।

इसके साथ ही, अभियान में गलत बार कोड वाले ई-रिक्शों पर भी कार्रवाई की गई। गोदौलिया क्षेत्र से कई ऐसे ई-रिक्शों को खदेड़ा गया और कुछ को सीज कर लिया गया।