सात करोड़ रुपये गबन करने वाला लेखाकार सोनभद्र से पकड़ाया, ईओडब्ल्यू वाराणसी टीम ने किया गिरफ्तार
वाराणसी। सात करोड़ रुपये सरकारी धन का गबन करने वाले राजकीय निर्माण निगम के लेखाकार सोनभद्र से पकड़ा गया। ईओडब्ल्यू वाराणसी की टीम ने उसे रावर्ट्संगज से गिरफ्तार किया। टीम उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड वाराणसी इकाई के लेखाकार श्रीप्रताप सिंह रामपुर बरकोनिया सोनभद्र का रहने वाला है। उसके खिलाफ 2017 में धोखाधड़ी के आरोप में गाजीपुर के गहमर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। वर्ष 2012- 13 के दौरान उत्तर प्रदेश शासन ने गाजीपुर के ब्लॉक भदौरा अंतर्गत पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण कार्य के लिए करोड़ों का धन उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड वाराणसी इकाई को आवंटित किया था।
धनराशि गबन के मामले में गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ/वाराणसी लाल साहब यादव ने निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, मुख्य आरक्षी रामाश्रय सिंह और रोहित सिंह की टीम गठित की थी। टीम ने उसे रावर्ट्सगंज से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को वाराणसी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोर्ट में रिमांड के लिए प्रस्तुत करने समेत विधिक कार्रवाई में टीम जुटी रही।