वाराणसी से खजुराहो और गया जाएंगी एसी ई-बसें, रूट चिह्नित, सुखद होगा यात्रियों का सफर
वाराणसी। कैंट स्थित रोडवेज बस स्टैंड से एसी ई-बसें अब एमपी के खजुराहो, बिहार के पटना और गया तक जाएंगी। इसके लिए रूट चिह्नित किया गया है। वहीं रूट के लिए ई-बसों के प्रस्ताव मांगे गए हैं। वातानुकूलित व लग्जरी बसों के संचालन से लोगों का सफर आरामदायक और आसान होगा।
मुख्यालय स्तर से मांगे गए प्रस्ताव के तहत एमपी के रीवा, खजुराहो और बिहार के पटना और गया रूट के लिए ई-बसों का प्रस्ताव भेजा गया है। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार इंटर स्टेट ई-बसों के संचालन के लिए मुख्यालय से रूट का प्रस्ताव मांगा गया है। इसके आधार पर मध्य प्रदेश के रीवा, खजुराहो और बिहार के लिए पटना और गया रूट चिह्नित किया गया है। इन दोनों राज्यों के बीच बस सेवा शुरू करने के लिए परमिट की आवश्यकता भी नहीं है। ई-बसों के जरिये दोनों तरफ से यात्रियों को सुगम सुविधा मिलेगी। रोडवेज के बेड़े में 120 ई-बसें जुड़ रही हैं, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 450 किमी का सफर तय कर सकती हैं।
कैंट वाराणसी से पटना की दूरी लगभग 260 किमी है। वाराणसी से गाजीपुर, मोहम्मदाबाद, फेफना और बक्सर रूट होते हुए ई-बस पटना जाएगी। वहीं, बिहार के गया की दूरी 250 किमी है। वाराणसी से चंदौली के नौबतपुर, सासाराम होते हुए गया रूट से ई-बस जाएगी। मध्य प्रदेश के रीवा की दूरी वाराणसी से लगभग 223 किमी है। वाराणसी से चुनार, लालगंज, हनुमना होते हुए ई-बस रीवा जाएगी। इसके अलावा खजुराहो का भी रूट तैयार किया गया है।