परीक्षाओं में अनियमितता के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन, NTA का फूंका पुतला, CBI जांच की मांग

 

वाराणसी। NEET, UGC-NET आदि परीक्षाओं को लेकर देशभर के छात्रों में आक्रोश है। इसी क्रम में रविवार को सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के बाहर एबीवीपी संगठन से जुड़े छात्रों ने प्रतीकात्मक रूप से NTA का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने जमकर NTA के खिलाफ नारेबाजी भी की।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर इकाई से जुड़े छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में आक्रोश यात्रा भी निकाली। इसके साथ ही उन्होंने NTA का पुतला फूंक कर इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की। छात्रों ने परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। 

भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र प्रियांशु ने कहा कि NTA द्वारा लगातार नीट परीक्षा में धांधली के विरोध में आज हम लोगों ने पुतला फूंका है। वाराणसी महानगर के सभी कार्यकर्ता मिलकर NTA का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में नेट जीआरएफ की परीक्षा में यूजीसी नेट की परीक्षा होनी थी, इस परीक्षा को दो दिनों के लिए टाल देना, फिर सीएसआईआर की परीक्षा थी, उस परीक्षा को भी पोस्टपोन्ड कर देना, यह NTA की बहुत बड़ी नाकामी है। 

कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है। जो छात्र दूरदराज से कोचिंग कर रहे हैं, 1 से 2 लाख रुपए देकर पढ़ाई कर रहे हैं। उनके परीक्षा देने के बाद परीक्षा निरस्त कर दी जा रही है। इस प्रकरण में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उनके खिलाफ सीबीआई की जांच हो।

पुतला दहन करने वालों में प्रियांशु वर्मा, सत्यजीत तिवारी, आनंद मौर्य, विशाल सिंह, अतुल सेठ,  शिवानंद मिश्र, सुंदरम पांडे व विनय मिश्रा उपस्थित रहे।