वाराणसी पहुंचे आप नेता संजय सिंह, काशी के विकास पर उठाए सवाल, बोले, यूपी में चल रही बुलडोजर नीति
वाराणसी। आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने काशी के विकास पर सवाल उठाते हुए बनारस की मशहूर चाची की कचौड़ी और पहलवान लस्सी की दुकानों के ध्वस्तीकरण पर सरकार को घेरा। आरोप लगाया कि यूपी में बुलडोजर नीति चल रही है।
सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में संजय सिंह ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी में सिर्फ बुलडोजर नीति चल रही है। काशी की आत्मा इन गलियों, घाटों और स्वाद में बसती है, लेकिन सरकार विकास के नाम पर इसे कुचल रही है।” उन्होंने चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि चाची की कचौड़ी और पहलवान लस्सी केवल दुकानें नहीं, बल्कि बनारस की सांस्कृतिक विरासत हैं।
संजय सिंह ने योगी सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाते हुए कहा, “शिक्षा और स्वास्थ्य योगी जी के लिए प्राथमिकता नहीं हैं। जयापुर गांव, जिसे पीएम मोदी ने 2014 में गोद लिया था, वहां प्राइमरी स्कूल में डाकघर चल रहा है। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर शराब पीकर बैठते हैं।” उन्होंने बिजली कटौती और दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ AAP के आगामी आंदोलन की घोषणा की।
राज्यसभा सांसद ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वह विदेश जाकर देश का मजाक उड़ाते हैं और भारत-पाक मसलों में अमेरिका को हस्तक्षेप करने देते हैं। उन्होंने सवाल उठाया, “ट्रंप कहते हैं उन्हें पाकिस्तान से प्यार है, और भारत का सीजफायर ट्रंप के ट्वीट के बाद हुआ। यह कैसे संभव है।